यूपी/सुलतानपुर-कारगिल शहीद स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता कूरेभार में पहुँची राज्यमंत्री रेखा पटेल ने मीडिया के NPR पर किये सवाल पर क्यों कहा नो कमेंट,देखे पूरी रिपोर्ट

0 350

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-कारगिल शहीद स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुँची राज्यमंत्री रेखा पटेल ने मीडिया के NPR पर किये सवाल पर क्यों कहा नो कमेंट,देखे पूरी रिपोर्ट


हर वर्ष की भांति इस बार भी कारगिल शहीद स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का कूरेभार प्रबन्धक रमेश वर्मा ने किया आयोजन, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा पटेल ने किया उद्घाटन,

- Advertisement -

सोमवार को कूरेभार ब्लाक के ईछुरी गांव में कारगिल सहीद स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एछुरी गांव के खेल मैदान में आयोजित किया गया।खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच पटना बनाम केएनआई का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दर्जा पर राज्य मंत्री रेखा पटेल ने किया।इस मौके पर खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि मजूबत युवा ही देश का निर्माण करता है।खेल को हमेशा खेल की भवन से खेलना चाहिए।जीत हार खेल में लगा रहता है।राज्य मंत्री ने फीता काटकर खेल का उद्घाटन करते खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
इस मौके पर राज इण्टर मीडिएट कालेज के प्रबन्धक रमेश वर्मा,राजित वर्मा सावंत पटेल, अभिनाश पटेल, राम वर्मा,कन्हिया कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।