यूपी/सुलतानपुर-आप सबको मैं नेता बनाना चाहती हूँ-सांसद मेनका गांधी
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र के दौरे के तीसरे दिन शनिवार को शास्त्रीनगर आवास पर नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों से मुलाकात कर उनको बधाई दी।इस दौरान उन्होंने कहा आप मण्डल अध्यक्ष गण संगठन की रीढ़ व पार्टी की ताकत है।हम चाहते है कि आप मेरी तरह बने।आप सब मेनका गांधी की जगह में है।आप अपने मण्डलों को इस तरह संभालिए कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर आपके पास पहुंचे।और आप उनकी समस्याओं का समाधान करे। आप सबको मैं नेता बनाना चाहती हूँ।और आप लोगों की सेवा व काम करके नेता बन सकते है। मुझे हर गांव में 30 लोगों की टीम चाहिए।
इसके पूर्व मेनका संजय गांधी ने आवास पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल समस्या के समाधान के लिए कहा।इस मौके पर जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू , महामंत्री शशिकान्त पांडे , डा. के.सी.त्रिपाठी, प्रतिनिधि रणजीत सिंह, संदीप प्रताप सिंह ,पूजा कसौधन, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, देवनारायण तिवारी, आर.के. विश्वास, अनिल तिवारी, सतीश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नन्दलाल पाल, संजय सरोज, सुरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
तत्पश्चात मेनका संजय गांधी पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार पहुँच कर विद्यालय को अंगीकृत कर कायाकल्प करने वाले संभ्रांतजनों के अभिनन्दन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। सांसद मेनका संजय गांधी ने 207 बेसिक स्कूलों को गोद लेकर कायाकल्प किए जाने की काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा की मुहिम की सराहना की।उन्होंने प्राइमरी स्कूल गोद लेने वालों संभ्रांतजनों व प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देने के पश्चात कहा कि स्कूलों में बच्चों के पोषण पर सर्वाधिक ध्यान देने की जरूरत है।उनको कहा बचपन मे सबसे ज्यादा विटामिन सी की जरूरत होती है।इसलिए बच्चों को मिड डे मील में फलों विशेष रूप से संतरा, सेब, अमरूद जरूर दिया जाना चाहिए। श्रीमती गांधी ने बच्चों के मानसिक विकास के लिए स्कूलों में पुस्तकालय बनाने पर जोर दिया। उन्होंने इस दौरान प्रधानों व प्रधानाध्यापकों को आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप अपने गाँव के स्कूल को नम्बर एक स्कूल बनाए।
इस मौके पर काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने सांसद का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए कहा कि मेरी कोशिश है कि सुलतानपुर जिले के प्राइमरी स्कूलों का लोगों के सहयोग से कायाकल्प कर प्रदेश में अव्वल स्थान दिलाऊ। श्री मिश्रा ने बताया कि प्राइमरी पाठशाला को कायाकल्प करने का जो माडल सुलतानपुर जिले ने विकसित किया है उस सुलतानपुर माडल को कैबिनेट ने भी स्वीकृत किया है।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम को के.एन.आई.टी के निदेशक जे.पी.पांडेय, समाजसेवी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सांसद मेनका संजय गांधी एवं आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया। संचालन सूर्य प्रकाश द्विवेदी ने किया।इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, डा. के. सी. त्रिपाठी. पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल , डा. जे.पी. सिंह , रणजीत सिंह, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।
भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के संयोजन में
कामतागंज बाजार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि लखनऊ वाराणसी राजमार्ग के निर्माण में हो रही देरी की वह दिल्ली पहुँच कर उच्च स्तरीय शिकायत करेंगी।सांसद गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पिछले 7 महीनों में यह उनका 17 वां दौरा है, प्रत्येक दौरे में वह जनपद वासियों को कोई न कोई सौगात देती ही रहती हैं।
मेनका संजय गांधी ने भदैंया विकास खण्ड के बरूई एवं पखरौली में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मै सुलतानपुर में सांसद के रूप में नही आपकी मां के रूप में सेवा करने आई हूँ।मै बड़े काम तो करती ही हूँ लेकिन मैं व्यक्तिगत तकलीफो के निस्तारण में भी लगी हुई है।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की मदद से अब तक जिले को मेडिकल कॉलेज, 100 से अधिक संपर्क मार्ग. नगर के सुंदरीकरण कार्य,वन स्टॉप सेंटर,कादीपुर बस अड्डा व रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण ,गो संवर्धन केन्द्र , विद्युत उप केंद्रों व अग्निशमन केंद्रों की स्थापना व चीनी मिल के जीर्णोद्धार का कार्य कराने के लिए पूरी शिद्दत से लगी हूँ। उन्होंने कहा की उपरोक्त सभी कार्यो की स्वीकृति मिल चुकी है और तमाम कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर विजय त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, मोहित सिंह, संतोष दूबे, सुभाष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
गांधी ने बरूई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बेसिक स्कूलों में सुधार किए जाने की मुहिम को प्रदेश कैबिनेट सुल्तानपुर जिले को रोल मॉडल माना है, जिसके लिए वह गौरवान्वित है। सुल्तानपुर- वाराणसी राजमार्ग के निर्माण में विलंब होने की शिकायत वह सड़क व परिवहन मंत्रालय से करेगी। श्रीमती गांधी ने केंद्र सरकार के सीएए व एनपीआर बिल लागू किए जाने की प्रशंसा की, उन्होंने बताया कि उनके पूर्ववर्ती क्षेत्र पीलीभीत में इससे बड़ी संख्या में बांग्लादेश से आए हुए लोगों को नया जीवन मिला है।
तत्पश्चात मेनका संजय गांधी सिविल लाइंस स्थित गुरूचरन कौर पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम युगांतर-2019 में शामिल हुई।यहा पहुँचने पर विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह छंगू एवं प्रधानाचार्य तेजिंदर कौर ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने मनमोहक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि मेनका संजय गांधी ने अपने संबोधन में बच्चों को देश का कर्णधार बताया। उन्होने कहा बच्चों ने अपनी कला व प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यहां उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होने विद्यालय की प्रधानाचार्या तेजिन्दर कौर,स्कूल के टीचर्स व बच्चों की सराहना की। और कहा यह शिक्षण संस्थान निश्चित रुप से बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के साथ आगे बढ़ रहा है।