यूपी/बलरामपुर- रिजर्व पुलिस लाइन में दीक्षांत परेड का आयोजन

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 142 रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि महेंद्र मोदी डीजी विशेष जाँच द्वारा गोपनीयता,संविधान एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।

0 185

- Advertisement -

यूपी/बलरामपुर- रिजर्व पुलिस लाइन में दीक्षांत परेड का आयोजन

रिपोर्ट-अशोक कुमार पाल

- Advertisement -

बलरामपुर रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण संपन्न होने के पश्चात पासिंग आउट परेड किया गया ।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 142 रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि महेंद्र मोदी डीजी विशेष जाँच द्वारा गोपनीयता,संविधान एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।

गर्व से सीना चौड़ा अनुशासित कदम चाल और देश की सेवा के जज्बे से लबरेज पुलिस के जवानों ने परेड और साहस का प्रदर्शन किया । राष्ट्रगान एवं देशभक्ति गीतों की मधुर स्वर लहरियों के बीच पुलिस जवानों का हौसला देखते ही बन रहा था ।

मुख्य अतिथि महेंद्र मोदी डीजी विशेष जांच ने कहा कि पुलिस विभाग से जुड़कर देश और समाज की सेवा कर विशाल बने समारोह में जवानों के परिजन भी शामिल हुए ।

*यह हुए पुरस्कृत*

प्रथम कमांडर प्रशांत पांडे, द्वितीय कमांडर अमित कुमार, तृतीय कमांडर रवि चौधरी

परेड में, राहुल सिंह को सर्वांग सर्वोत्तम आरक्षी घोषित किया गया ।

आईटी में राहुल सिंह तथा पीटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजीव कुमार विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंद्रकांत पांडे, मुंसिफ अंसारी, दिग्विजय राय , ग्राउंड साज-सज्जा में विद्यासागर, रणविजय सिंह, मिथिलेश कुमार राय, प्रशांत सिंह, रवि कुमार तथा कंप्यूटर में नागेंद्र कुमार को बेहतरीन प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला जज सुरेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा , अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव, क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह, प्रेम कुमार थापा, प्रतिसार निरीक्षक नंद लाल यादव तथा आरटीसी प्रभारी रमाकांत मिश्रा के अतिरिक्त जनपद के अन्य पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।