यूपी/अयोध्या-बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई के द्वारा पुनर्विचार याचिका न दाख़िल करने पर संत समाज ने इकबाल अंसारी को किया सम्मानित

0 217

- Advertisement -

यूपी/अयोध्या-बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई के द्वारा पुनर्विचार याचिका न दाख़िल करने पर संत समाज ने इकबाल अंसारी को किया सम्मानित

अयोध्या बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी के द्वारा पुनर्विचार याचिका न दाख़िल करने व अपने फैसले पर अडिग रहने पर जानकीघाट बड़ा स्थान में श्री राममंदिर निर्माण न्यास के अध्यक्ष महन्थ जनमेजय शरण ने रामनामी चादर व तिलक लगा  कर किया सम्मानित महन्थ जनमेजय शरण का बयान इकबाल अंसारी ने जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान कर वचन दिया था कि पुनर्विचार याचिका दाखिल नही करेगें ओ कर के दिखाया है इस लिए उनका सम्मान किया गया है

- Advertisement -

बाईट महन्थ जनमेजय शरण