यूपी /अयोध्या-पूर्व मंत्री पवन पांडे ने सरकार पर निशाना साधा

0 113

- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-पूर्व मंत्री पवन पांडे ने सरकार पर निशाना साधा*

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या 

- Advertisement -

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने उत्तर प्रदेश सरकार पर एक सवालिया निशान उठाते हुए पूरे साल को निराशाजनक बताया उन्होंने कहा पूरे साल तक इस सरकार में सिर्फ हत्या,लूट, डकैती और बलात्कार जैसे संगीन अपराध होते रहे और योगी सरकार सोती रही है यह पूरा साल निराशाजनक रहा है जिससे जनता ने अपने आप को ठगा सा महसूस किया है।गन्ना किसान पहले से और ज्यादा गरीब हो गया है लाखों करोड़ों रुपए गन्ना किसानों का सरकार और उसके लोग दबाए बैठे हैं,लेकिन किसानों की पेमेंट अब तक नहीं हुई है