यूपी/अयोध्या-नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सज कर तैयार हुआ रेन बसेरा
यूपी /अयोध्या:- नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सज कर तैयार हुआ रेन बसेरा
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
मेहमानों के लिए नगर पंचायत बीकापुर कार्यालय में रैन बसेरा सज कर तैयार रखा गया है। जहां ठंड और गलन से परेशान कोई भी भूला भटका तथा रात में परेशान व्यक्ति अपना रात में ठौर बना सकता है। रात में रुकने वाले लोगों के लिए नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरे में गर्म रजाई, कंबल और गद्दा बिछाया गया। इसके अलावा रात में रुकने वाले लोगों के लिए नगर पंचायत द्वारा सुबह नाश्ता और चाय की भी व्यवस्था की जाएगी नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रागिनी बर्मा और अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने रैन बसेरे का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मी शामिल रहे।