यूपी /अयोध्या-चार दिवसीय  हिंदू सनातन धर्म सम्मेलन का हुआ उद्घाटन

0 143

- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-चार दिवसीय  हिंदू सनातन धर्म सम्मेलन का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट मनोज तिवारी  

- Advertisement -

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में गुरुवार को पश्चिम बंगाल के ओमकारनाथ देव मिशन के द्वारा सुरसर रामजानकी मन्दिर वासुदेव घाट पर चार दिवसीय हिन्दू सनातन धर्म सम्मेलन का उदघाटन रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर  किया  सम्मान समारोह में राममन्दिर के लिए योगदान देने वाले लोगो को ओमकार ट्रस्ट के द्वारा राममन्दिर के पक्षकार  व बाबरी मस्जिद के पक्षकार को  मालार्पण कर अंग वस्त्र दे कर सम्मानित  किया गया इस सम्मेलन में  गंगा जमुनी तहजीब दिखी एक ही मंच पर लोगो ने एक साथ हिस्सा लिया जिसमे अयोध्या के नामी गिरामी संत व महंत मौजूद रहे जिसमे  श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महन्थ नृत्य गोपाल दास जी महराज दिगम्बर अखाड़े के श्री महन्थ सुरेश दास रसिक पीठाधीश्वर महन्थ जनमेजय शरण गुरु द्वारा ब्रह्मकुंड के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी गुरजीत सिंह खालसा सरदार चरण जीत सिंह रामन्दिर के पक्षकार महंत राम दास बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी निर्वाणी आणि अखाड़े के महा सचिव महंत गौरी शंकर दास महंत अर्जुन दास सहित कई सन्त महन्थ रहे मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम बंगाल के धर्म गुरु किंगकर बिट्ठल रामानुज  जी महाराज ने किया तथा मंच का संचालन प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने किया आये हुवे अतिथियों के प्रति  धन्यवाद ओमकारनाथ मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियनाथ चट्टोपाध्याय के द्वारा किया गया