यूपी /अयोध्या-गोसाईगंज:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

0 169

- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-गोसाईगंज:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न* 

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर थाना प्रभारी आरके राना की अध्यक्षता में दिन गुरुवार को गोसाईगंज थाने पर शाम 4 बजे पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी आर के राना ने कहा की जन्म के आधार पर नागिरता व वंश के आधार पर नागरिकता के साथ पंजीकरण के आधार पर नागिरता देने की सरकार की नीति है। और देशी करण व भूमि विस्तार के आधार पर नागरिकता दिए जाने का विधान है।

सन 1955 के आधार पर बने कानून बहुत से लोग गुमराह कर के साम्प्रदायिक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं। सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाना गंभीर अपराध है। अगर किसी को कोई समस्या हो तो 112 व 1076 पर तत्काल फोन करें कुछ ही मिनटों में पुलिस आपके पास होगी। और अगर जो भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेंगे। उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रमेशचंद्र कसौधन भाजपा नेता दुर्गेश तिवारी, सभासद  सर्वेश कुमार मोनू प्रशांत गुप्ता सुदीप मोदनवाल करुणाकर बर्मा अशोक चौरसिया, इमाम हुसैन, मोहम्मद आरिफ, परवेज आलम, कल्लू कुरेशी, एसआई अश्वनी सिंह एस आई वीरेंद्र सरोज  कांस्टेबल मनोज पांडे, धर्मेंद्र तोडीवान मुन्शी विजय  यादव, सहित अन्य काफी लोग उपस्थित रहे।