यूपी/अयोध्या-अमर शहीद अशफाक उल्ला खान को सलाम करने फैजाबाद जेल जाने से पुलिस ने रोका
यूपी / अयोध्या:-
अमर शहीद अशफाक उल्ला खान को सलाम करने फैजाबाद जेल जाने से पुलिस ने रोका
(जिले में लागू है धारा 144)
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
काकोरी कांड के अमर शहीदों अशफाक उल्ला खान की शहादत को सलाम करने फैजाबाद जेल में जाने से जिले की हैदरगंज पुलिस ने रोक दिया हैदरगंज की पुलिस ने जाना बाजार में शेर बहादुर शेर कामरेड विश्राम प्रजापति कामरेड जहीर अहमद कामरेड मानिक लाल कामरेड आशा तिवारी रेशमा आदि को जाना बाजार रामलीला मैदान में भारी संख्या के साथ अमर शहीद अशफाक उल्ला खान को श्रद्धांजलि देने के लिए फैजाबाद जेल पहुंचने के लिए मौजूद थे। हैदर गंज थाना अध्यक्ष अवनीश सिंह चौहान ने, मौजूद लोगों को फैजाबाद जाने से रोक दिया जिस पर दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई ।बाद मे ज्ञापन लेकर उन्हें मुक्त कर दिया गया।