यूपी/अमेठी-16शिक्षकों के ऊपर एफ आई आर दर्ज,फर्जी प्रमाण पत्र के साथ कर रहे थे

0 413

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-16शिक्षकों के ऊपर एफ आई आर दर्ज,फर्जी प्रमाण पत्र के साथ कर रहे थे

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिले में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले 16 शिक्षकों को बीते अक्टूबर माह में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

स्पेशल टास्क फोर्स की जांच के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करने को तहरीर दी है।

सहायक अध्यापक भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी हासिल करने वाले बर्खास्त शिक्षक नयन कुमार बाजारशुकुल के तेदुआ खास में बतौर सहायक अध्यापक तैनात थे।अखिलेश कुमार सिंह की तैनाती भादर के भदावा, सरोज कुमार भारती जामों के पूरे परमेश्वरी,अखिलेश कुमार यादव बाजारशुकुल के किसुनी,सोनू कुमार जगदीशपुर के रस्तामऊ,योगेंद्र कुमार सिंहपुर के रुकुनपुर व रामदेव शुक्लापुर में सहायक अध्यापक के रूप में थे।वहीं शिव चरन भादर के सवनगी,धर्मेंद्र कुमार सिंहपुर के भीखीपुर,विनय कुमार तिवारी जामों के राजामऊ भवानी गढ़, अशोक कुमार बाजारशुकुल के घटपुरवा,प्रशांत शेखर शुकुल बाजार के दक्खिनगांव क्यार, शैलेंद्र कुमार सिंह सिंहपुर के रामपुर ढेलई,मुकेश कुमार जामों के कटारी प्रथम व शबीना खातून मुसाफिरखाना के पूरे परवानी से बीते 29 अक्तूबर को बर्खास्त की गई थी। बीएसए की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।