यूपी-अमेठी-युवा सपा नेता मुकेश यादव को अमेठी में किया गिरफ्तार

0 203

- Advertisement -

यूपी-अमेठी-युवा सपा नेता मुकेश यादव को अमेठी में किया गिरफ्तार

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर आज गूंगी बहरी भाजपा सरकार के दमनकारी रवैये की पोल खोलने अमेठी मुख्यालय गौरीगंज जाते वक़्त भाजपा सरकार के इशारे पर जबरन अमेठी कस्बे में स्थानीय पुलिस द्वारा सपा नेता मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

यूपी/अमेठी-एसडीएम और सीओ ने अमेठी में किया फ्लैग मार्च

पत्रकारों से बात करते हुये सपा नेता मुकेश यादव ने कहा कि जब जब भाजपा सरकार डरती है तब तब पुलिस को आगे करती है,सभी समाजवादी शांति पूर्वक अपनी बात व मांग रखने जिला मुख्यालय गौरीगंज जा रहे थे उनके साथ सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा जबजस्ती व अपनी मांग न रख पाने की मैं व पूरी समाजवादी पार्टी निंदा करती है।