यूपी/अमेठी-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत ग्रुप ने डी एम को दिया ज्ञापन

0 429

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत ग्रुप ने डी एम को दिया ज्ञापन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

स्टील अथॉरटी ऑफ इंडिया लिमिटेड औधोगिक क्षेत्र जगदीशपुर में किसानों की जमीन के साथ दो बार समझौता हुआ।

प्रथम पंचायत में तहसील मुसाफिरखाना के द्वारा 1/07/2019 को एक समय लेते हुए किसानों को नौकरी देने का समझौता कराया गया और एक माह का समय लिया गया कि इस समस्या का समाधान कराते हैं और फिर दूसरी पंचायत में भी एक माह का समय लिया गया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं कि गयी।जिससे संगठन और किसानों में बहुत ही रोष व्याप्त हुआ।

इसके बाद संगठन और किसानों ने ये फैसला लिया है कि हमारी मांगो को अगरनही सुना गया तो हम फैक्टरी के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुए, आंदोलन करेंगे अगर इस धरने या आंदोलन से किसी भी तरह की क्षति या हानि होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

यह जानकारी किसान यूनियन जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष इनाम उल्ला गुर्जर ने दी।

इसी क्रम में ग्रामप्रधान कोपलारा मुबारकपुर की मिलीभगत से जंगल की जमीन(सरकारी संपत्ति) पर अवैध कब्जा मकान बनाया गया जिसके संदर्भ में भी डी एम को एक ज्ञापन दिया गया।