यूपी/अमेठी-चोरो ने चोरी को दिया बड़ा अंजाम,चोरो ने दो घर को बनाया निशाना

0 243

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-चोरो ने चोरी को दिया बड़ा अंजाम,चोरो ने दो घर को बनाया निशाना

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

मौके पर पहुची संग्रामपुर थाने की पुलिस जांच में जुटी

इसी गांव में पहले भी हो चुकी है बड़ी चोरी अभी तक नहीं हो सका खुलासा

जनपद के संग्रामपुर अन्तर्गत पूरे तालुकदार मजरे गोरखापुर गांव निवासी घनश्याम सिंह पुत्र भगौती सिंह के घर पर देर रात चोरों ने एक ही गांव के दो घरों को बनाया अपना निशाना,किचन का ग्रिल काट और छत के रास्ते घुसे चोरो ने दोनों घरों से लगभग 55 हजार कैश समेत 2 गले का हार,2 पीस जंजीर,2पीस झुमका,8 पीस अंगूठी,4 पीस कंगन,4 पायल पीस चांदी का
उसी गांव के सुनील सिंह के घर पर 15 लाख के जेवरात की चोरी हुई ,दो महीने पहले भी चोरों ने इसी गांव के दो घरों को निशाना बनाकर 50 लाख के ज़ेवरों पर किया था हाथ साफ,अभी तक पुरानी चोरी की घटना का ही पुलिस नही कर सकी पर्दाफाश,चोरों ने फिर से दी खाकी को चुनोती।

मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी।

थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया की उक्त के संबंध में थाना संग्रामपुर पर मु0अ0सं0392/19धारा 457/380भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।