यूपी/अमेठी-गलत लोगो का किया जा रहा है रिबोर,पात्र लोगो को किया जा रहा है परेशान, ग्रामीणों ने की BDO से जांच कराए जाने की मांग

ग्रामसभा सहजीपुर में रिबोर के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार,ग्रामीणों ने की शिकायत

0 351

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-क्या है रिवोर कि प्राथमिकता किस समस्या से होता है रिवोर ग्रामीणों ने की रिवोर की शिकायत

ग्रामसभा सहजीपुर में रिबोर के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार,ग्रामीणों ने की शिकायत

- Advertisement -

चंदन दुबे की रिपोर्ट

 

यूपी के जिला अमेठी के ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा सहजीपुर में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है कभी तो शौचालय में अनियमितता और फिर कही रिबोर में।

ग्रामसभा सहजीपुर में रामगोपाल शुक्ल ने आज बीडीओ संग्रामपुर को एक शिकायती पत्र लिया जिसमे उन्होंने कहा है कि हम बहुत दिन से अपना रिबोर कराने के लिए दौड़ रहे हैं लेकिन हमारा रिवोर नही हो रहा है जबकि ग्रामसभा में रिवोर हो रहा जो की नियम के विरुद्ध है जो कि रिवोर गलत हुआ है गोपाल शुक्ला ने बताया कि हमारे ग्रामसभा में 8 रिवोर किया गया है जिसमे नियम के विरुद्ध है।हमने बीडीओ संग्रामपुर से रिवोर की जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की।

बीडीओ संग्रामपुर ने रिवोर में शिकायत पर जांच कराने का आश्वासन दिया।