यूपी/अमेठी-कैसी है कांग्रेस के संगठन के पुनर्गठन की चयन प्रक्रिया,
यूपी/अमेठी-कैसी है कांग्रेस के संगठन के पुनर्गठन की चयन प्रक्रिया,देखे पूरी खबर
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी संसदीय क्षेत्र के दूसरे दिन मंगलवार को गौरीगंज विधानसभा के ब्लाक जामो कांग्रेस कमेटी हेतु 23 आवेदन पत्र व शाहगढ़ के लिए 10लोगों ने आवेदन पत्र भरा ।
तिलोई विधानसभा के बहादुरपुर ब्लॉक हेतु 12लोगों ने ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु आवेदन किया व जायस नगर हेतु 5 लोगो ने आवेदन किया।
अमेठी विधानसभा के भादर ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु सर्वाधिक 30 व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संग्रामपुर हेतु 7 लोगों ने फार्म जमा किया।
सलोन विधानसभा के डीह ब्लाक कांग्रेस कमेटी हेतु 18 लोगों ने आवेदन फॉर्म जमा किये।
परशदेपुर नगर 8 फार्म जमा हुए।
बहादुरपुर कांग्रेस कमेटी के लिए 12आवेदन पत्र भरे जा चुकेहैं
जगदीशपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लिए 24 व नगर के लिए 2 फार्म भरे गये है।
यह चयन प्रक्रिया 5 दिसंबर को भी निर्धारित सुनिश्चित स्थानों पर आवेदन पत्र वितरण व जमा किए जाएंगे।
अमेठी संगठन प्रभारी प्रदेश सचिव अहमद फरहान वारसी तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल व प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी अनिल सिंह ने बहादुरपुर,जगदीशपुर,शाहगढ, संग्रामपुर पहुँचकर चयन समिति और पार्टी पदाधिकारी आवेदकों से मिलते रहे।
पूर्व प्रमुख सिंहपुर श्री राकेशमिश्रा,रफी उल्ला प्रधान,अकमल,अशोक श्रीवास्तव, शिवशंकर उपाध्याय,दुर्गेश दीक्षित,अजहरूल बबलू,कामता प्रसाद मिश्र,सतीश सिंह मनरेगा,आदि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति से आवेदको में भारी उत्साह रहा।
उक्त बाबत जानकारी कांग्रेस जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने दी।