यूपी/अमेठी-कांग्रेस ने किस वजह से जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

0 114

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-कांग्रेस ने किस वजह से जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कांग्रेस के जिला कार्यकर्ताओ ने गौरीगंज मुख्यालय के कार्यालय से लेकर गौरीगंज सडको से होकर कलेक्ट्रेट पर जाकर किसानों की बदहाली के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में जनपद के किसान बिजली, पानी खाद और निरंतर बढ़ती महंगाई से पहले से ही परेसान है।फसल की उपज पर्याप्त संसाधन न होने के कारण और आवारा पशुओं के कारण लागत लगाने के बाद भी पूरी फसल नही हो पाती किसान आर्थिक संकट से घिरा हुआ है इसके लिए दो बिंदुओं पर ज्ञापन दिया गया।

जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल और एम एल सी दीपक सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में पराली किसानो की सबसे बड़ी संकट बनी हुई हैं जिसे जलाने के अलावा किसान के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है किसानों की पराली की समस्या से निजात के लिए किसानों से पराली खरीदने का मार्ग प्रशस्त करें,जिले में जो लोग पराली जलाने के बाद जिन किसानो पर मुकदमे दर्ज हुये है उन किसानों के ऊपर से सरकार वापस ले जिन किसानों को जेल हुई है उन्हें रिहा कर जुर्माना माफ किया जाय, गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल किया जाय और किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान किया जाय।इसका निराकरणशीघ्र कराया जाय।

इस मौके पर संगठन प्रभारी प्रदेश सचिव अहमद वारसी,अनिल सिंह,धर्मेंद्र शुक्ला,नरसिंह बहादुर सिंह,बृजेश सिंह उर्फ बंटी सिंह, विनोद मिश्र,अशोक सिंह हिटलर,आदित्य सिंह आदि लोग मौजूद रहे।