यूपी/अमेठी-कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की डीएम ने की बैठक
यूपी/अमेठी-कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की डीएम ने की बैठक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने वालों पर होगी कार्यवाही-डीएम
डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में डीएम ने कहा कि राजस्व वसूली में कई विभागों की स्थिति ठीक नहीं है और उनकी क्रमिक उपलब्धि भी गत माह की मासिक वसूली के सापेक्ष पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इस माह विशेष प्रयास कर वसूली में सुधार लाए।
डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम अपनी तहसील के प्रत्येक मद में 10 सबसे बड़े बकायेदारों के नाम चिन्हित कर उसे सार्वजनिक कर वसूली के लिए दबाव बनाएं।उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की शिथिलता व उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारी कार्यालय छोड़ कर बाहर निकले व राजस्व कर वसूली में प्रगति व सुधार लाएं।
डीएम ने कहा कि परिवहन विभाग, विद्युत,आबकारी,वन विभाग,वाणिज्य कर विभाग अपने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष पीछे चल रहे हैं,जो संतोषजनक नहीं है।यह उनकी पहली बैठक है इसलिए मात्र चेतावनी देकर सचेत कर रहे हैं, अगली बार उनके द्वारा सीधे सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस सबके साथ सभी विभाग अपने कार्यों के साथ ऑडिट संबंधी कार्य पूरी दक्षता के साथ निर्वाहन व निपटारा करें,जिससे कम से कम ऑडिट आपत्तियां हों।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, एआरटीओ एलबी सिंह, आबकारी अधिकारी आरके वर्मा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।