यूपी/अमेठी-अखिल भारतीय आलोक स्मृति कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 25 दिसम्बर को

0 334

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-अखिल भारतीय आलोक स्मृति कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 25 दिसम्बर को

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आलोक मेमोरियल एजुकेशनल वेलफेयर मैनेजमेंट एन्ड डेवलपमेंट सोसायटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय आलोक स्मृति कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन संयोजक डा राधेश्याम तिवारी प्रोफेसर आर आर पी जी के सानिध्य में 25 दिसम्बर 2019 को आलोक पब्लिक स्कूल आलोक इन्टरकालेज परिसर आलोक विहार वियासिया ककवा अमेठी में किया गया है।

जिसमे कुँवर सिंह कोटा राजस्थान, अखिलेश द्विवेदी प्रयागराज, रविन्द्र शर्मा उरई, नीलम कश्यप जालौन, राम किशोर तिवारी किशोर बाराबंकी, प्रमोद द्विवेदी सीतापुर, भूषण त्यागी देवरिया, वाहिद अली लखनऊ, बिहारी लाल प्रयागराज, भोलानाथ लखनऊ और राजेन्द्र शुक्ल अमरेश अमेठी जैसे कवियों की मौजूदगी होगी।

इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने में डा विवेक तिवारी, डा अभिषेक तिवारी,प्रखर आलोक और प्रवर आलोक की उपस्थिति रहेगी।