सुलतानपुर-स्पाॅन्सरशिप योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को दिलायें- जिलाधिकारी

0 222

- Advertisement -

स्पाॅन्सरशिप योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को दिलायें- जिलाधिकारी

    सुलतानपुर 18 दिसम्बर/अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की सह-अध्यक्षता में चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विसेज की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई, जिसमें योजना का प्रचार प्रसार कराने पर जोर दिया गया, ताकि योजना का लाभ असहाय, गरीब, निराश्रित बच्चों को मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित सी0डब्ल्यू0सी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन महिला एवं बच्चों के प्रति काफी संवेदनशील है। शासन द्वारा इनके कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। हम सब का दायित्व है कि संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को शत-प्रतिशत मिल सके। उन्होंने निराश्रित, असहाय, गरीब 18 वर्ष तक के बच्चों हेतु संचालित स्पाॅन्सरशिप योजना, जिसके तहत दो हजार रूपये की सहायता दी जाती है, को ग्राम स्तर तक प्रचार-प्रसार करते हुए एक हजार बच्चों को योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक/सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

- Advertisement -


बैठक में बाल श्रमिकों को सर्वे के आधार पर चिन्हित स्थानों पर छापेमारी करना, चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विसेज का व्यापक प्रचार-प्रसार करना, पालन-पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के चयन, पालन शिशु स्वागत केन्द्र आदि बिन्दुओं की भी विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

सुलतानपुर-भाईचारे एवं एकता को बनाकर रखना हम सब की जिम्मेदारी है- जिलाधिकारी  


——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर-बाल स्वास्थ्य पोषण माह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ