यूपी/सुलतानपुर-SFI के 50 वर्ष (गोल्डन जुबली) पर हुआ कार्यक्रम, उद्देश्य स्वाधीनता जनतंत्र समाजवाद बने

0 67

- Advertisement -

 एस एफ आई के 50 वर्ष (गोल्डन जुबली) पूरे होने के अवसर पर एसएफआई सुल्तानपुर में जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिव्यांग शर्मा और संचालन जिला मंत्री राजीव तिवारी ने किया।


कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के वर्तमान जिला अध्यक्ष दिव्यांग शर्मा और सुल्तानपुर में संगठन की स्थापना वर्ष के जिला अध्यक्ष अनिल दुबे ने झंडा रोहण कर किया इसी कड़ी में वर्तमान जिला कमेटी के साथियों ने पूर्व के साथियों को एस एफ आई 50 लिखा हुआ मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मुख्य वक्ता और एसएफआई सुल्तानपुर के पूर्व सचिव राधेश्याम वर्मा ने कहा कि एसएफआई का उद्देश्य एसएफआई के झंडे में ही इंगित है स्वाधीनता जनतंत्र समाजवाद। इसको लेकर एसएफआई के साथियों ने सैकड़ों की संख्या में अपनी कुर्बानिया दी है एसएफआई शहीद ए आजम भगत सिंह को अपना आदर्श मानता है।देश में अशफाक व बिस्मिल की शहादत की विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

- Advertisement -

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में हमारी चुनी हुई सरकार शिक्षा का निजीकरण करके शिक्षा को कुछ लोगों के लिए विशेषाधिकार के तौर पर तब्दील कर देना चाहती है एसएफआई का मानना है कि सभी तक शिक्षा की पहुंच तभी संभव है जब शिक्षा पर सरकारी खर्च बढ़ाया जाए सरकारी शिक्षण संस्थानों को बड़े पैमाने पर खोला जाए और अध्यापकों की नियुक्ति किया जाए।
कार्यक्रम में शारिक अहमद, पार्थ द्विवेदी, सुनील ,रोहित सोनकर, पीयूष वर्मा, सौरभ मिश्रा, महेंद्र यादव, उमेश, सतेंद्र ,सैफ खान, शशांक पांडे, अखंड, बृजेश ,अजय, सलील, अंकुर,कुलदीप समेत अन्य साथी मौजूद रहे।
एसएफआई के पुराने साथी रामकृष्ण मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, अनिल दुबे, बाल कृष्ण मिश्रा, अंकित दुबे ,प्रशांत दुबे, जगदंबा तिवारी, शशांक पांडेय समेत अन्य साथी मौजूद रहे।