यूपी/सुलतानपुर-51 लेखपाल निलंबित, 327 को नोटिस व 27 लेखपाल हड़ताल से वापस-

0 232

- Advertisement -

51 लेखपाल निलंबित, 327 को नोटिस व 27 लेखपाल हड़ताल से वापस

सुलतानपुर 21 दिसम्बर/आदेशों की अवहेलना करने पर 51 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया 327 लेखपालों को नोटिस जारी किया गया तथा 27 लेखपाल हड़ताल से वापस आ गये।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि जनपद के लेखपालों द्वारा 10 दिसम्बर से हड़ताल पर चले जाने के कारण आम नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। यह स्थित किसी भी दशा में औचित्यपूर्ण नहीं है। पूरे जनपद में धारा-144 लागू होने के बावजूद लेखपालों द्वारा हड़ताल, आम सभा व प्रदर्शन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में पूर्व में ही 13 दिसम्बर को अपर मुख्य सचिव राजस्व उ0प्र0 शासन द्वारा लेखपाल हड़ताल को निषिद्ध कर दिया गया है। 16 दिसम्बर को इस आशय की नोटिस लेखपालों को दी गयी थी कि हड़ताल वापस लेकर काम पर लौट आयें। इसके बावजूद उनका रवैया यथावत रहा। आदेश की अवहेलना करने पर 51 लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, 327 लेखपालों के विरूद्ध ब्रेकइन सर्विस का नोटिस निर्गत किया गया तथा 27 लेखपाल हड़ताल से वापस आ गये हैं।
—————————————————–
इकाई स्थापना हेतु साक्षात्कार 23 दिसम्बर को

- Advertisement -

सुलतानपुर 21 दिसम्बर/ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार वर्ष 2019-20 में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के कार्यालय में प्राप्त आवेदन कर्ताओं को उद्योग/सेवा की इकाई स्थापित करने हेतु आवेदकों का साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर को विकास भवन के सभागार में मध्यान्ह 12 बजे आयोजित किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के केन्द्र ने अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि समय एवं स्थान पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने हेतु सूचित किया है।
—————————————————–
मतदाता पंजीकरण का शुभारम्भ 23 दिसम्बर को

सुलतानपुर 21 दिसम्बर/ विधान सभा निर्वाचन नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के अन्तर्गत नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिये प्रभावी रणनीति के तहत 23 दिसम्बर को जनपद के विभिन्न स्थानों पर मतदाता पंजीकृत कार्यक्रम शुभारम्भ किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय ने बताया कि सदर तहसील के अन्तर्गत राणा प्रताप पी0जी0 कालेज, जयसिंहपुर में सीतादेवी गल्र्स महाविद्यालय बरौसा, बल्दीराय में हर्ष महिला पी0जी0 कालेज देहली, लम्भुआ में संजय गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चैकिया तथा तहसील कादीपुर के अन्तर्गत संत तुलसीदास पी0जी0 कालेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को शुभारम्भ अवसर पर फोटोग्राफी एवं वीडियोेग्राफी कराते हुए सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
—————————————————–
प्राविधिक शिक्षा मंत्री का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 22 दिसम्बर को

सुलतानपुर 21 दिसम्बर/प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 22 दिसम्बर को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जी 12ः30 बजे मंत्री जी श्री विश्वनाथ पी0जी0 कालेज कलान में आयोजित रोजगार मेला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
—————————————————–
यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु आॅनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है

सुलतानपुर 21 दिसम्बर/जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा संचालित दिव्यांगजन भरण पोषण अनुदान प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों, जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और उनका यू0डी0आई0डी0 कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड/निवास प्रमाण पत्र, रक्त समूह एवं फोटो की मूल प्रति के साथ किसी भी कार्य दिवस पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में सम्पर्क कर यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
—————————————————–