यूपी/अमेठी-विशेष मतदाता अभियान दिवस पर जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

0 114

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-विशेष मतदाता अभियान दिवस पर जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने आज विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विधानसभा गौरीगंज के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय गौरीगंज द्वितीय के बूथ संख्या 339, 340, 341, 342, मतदान केंद्र जीजीआईसी गौरीगंज के बूथ संख्या 330, 331, 332, 333, मतदान केंद्र मॉडल स्कूल पचेहरी के बूथ संख्या 336, 337 तथा 338 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय गौरीगंज द्वितीय में बीएलओ सुशीला त्रिपाठी से फॉर्म 6, 7 व 8 में अभी तक कितने फॉर्म भरे गए हैं, घर घर जाकर कितने लोगों को इसकी जानकारी दी गई है,तथा इससे संबंधित रजिस्टर उपलब्ध कराने को कहा, बीएलओ सुशीला त्रिपाठी द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी जा सकी।जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए बीएलओ सुशीला त्रिपाठी की सेवाएं समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार आज जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।

जिलाधिकारी ने 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जेंडर रेशियो बराबर रखने के लिए महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों का नाम दो या दो से अधिक बार हो उनका नाम मतदाता सूची में एक ही बार दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जो मतदाता आ रहे हैं उनका नाम तथा मोबाइल नंबर सहित फार्म 6 भरवाया जाए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।