यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने भीषण ठंड में सड़क के किनारे ठिठुर रहे व्यक्ति को रैन बसेरा में पहुंचाया,किया कंबल वितरण

0 175

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने भीषण ठंड में सड़क के किनारे ठिठुर रहे व्यक्ति को रैन बसेरा में पहुंचाया,किया कंबल वितरण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार कल मुसाफिरखाना मार्ग से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर सड़क किनारे ठंड से ठिठुर रहे व्यक्ति पर पड़ी,उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवा कर उस व्यक्ति को कंबल ओढ़ाया।इसके साथ ही उसे गौरीगंज ब्लाक में बने रैन बसेरा में आश्रय दिलाया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर खुले में रह रहे लोगों को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही उन्हें रैन बसेरा में आश्रय दिलाएं। उन्होंने कहा कि ठंड के कारण कोई भी जन हानि होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने इस दौरान लोगों से अपील भी किया है कि जनपद में कहीं भी कोई व्यक्ति यदि सड़क के किनारे खुले में दिखाई पड़े तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें,प्रशासन द्वारा उसे राहत मुहैया कराते हुए रैन बसेरा में आश्रय दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।