यूपी/अमेठी-एफडी डी आई फुरसतगंज में द्वितीय दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन

0 116

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-एफडी डी आई फुरसतगंज में द्वितीय दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।एफडीडीआई वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा स्थापित एक राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान है।एफडीडीआई स्नातक और परास्नातक स्तर पर रिटेल, फुटवेयर, फ़ैशन एवं लेदर गुड्स के क्षेत्र मे रोजगार परक पेशेवर पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। एफडीडीआई से डिग्री लेकर छात्र बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रिय कंपनियों मे अच्छे पैकेज उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा,उत्तर प्रदेश सरकार थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि,संस्थान के प्रबंधक निदेशक अरुण कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी अरुण कुमार, निदेशक उड़ान अकादमी किशलेंदु गुप्ता व संस्थान के कार्यकारी निदेशक विकास वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ।प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया।उन्होने संस्थान के छात्रों पर पूरा भरोसा जताया की वे अपने कौशल एवं ज्ञान के बल पर उद्योग जगत मे सफलता अर्जित करेंगे।

इस मौके पर उन्होने शिक्षकों की भी प्रशंशा की।जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पास होने वाले छात्रो को बधाई दी और कहा की अंक और ग्रेड मायने नहीं रखते, यदि सही लक्ष्य निर्धारित किए जाएँ और उचित श्रम किया जाय तो औसत छात्र भी अच्छी उपलब्धि प्राप्त करते हैं।निदेशक इन्दिरा गांधी उड़ान अकादमी ने एफडीडीआई के छात्रों की डिजाइनिंग कौशल की प्रशंसा की और उन्हे शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर रमेश ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों,उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होने कहा की एफडीडीआई के गवार्निंग काउंसिल, सीनेट ने संस्थान कोण सशक्त नेत्रत्व प्रदान किया है। संस्थान उत्कृष्ट एवं गुणवततापरक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है।जिसके वजह से संस्थान ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।उन्होने कहा की संस्थान के छात्र विदेशों मे डिज़ाइन के क्षेत्र मे प्रमाणित हुए हैं।उन्होने बताया की लेदर क्षेत्र मे असीम समभावनये हैं एवं इसमे सबके लिए स्थान है।संस्थान के सभी विभाग क्रमश रिटेल प्रबंधन,फुटवियर प्रौद्योगिकी, फैशन डिजाइन एवं लेदर गुड्स विभागों के वर्ष 2018 और 2019 बैच के 162 उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।इसी क्रम में अपने-अपने वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को स्वर्ण एवं रजत पदकों से सम्मानित किया गया।एकीकृत एमबीए 2013 बैच के शुभांकर बोस को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया वही रजत पदक प्राप्त करने वालों में फुटवेयर प्रौद्योगिकी विभाग से प्रतिष्ठा श्रीवास्तव 2014 बैच, उत्कर्ष वर्मा और कौशल कुमार 2015 बैच,रिटेल प्रबंधन 2017 परास्नातक बैच से शेफाली श्रीवास्तव, फैशन डिजाइन विभाग से 2015 स्नातक बैच की वीणापाणि पांडे रहे।संस्थान के कार्यकारी निदेशक विकास वर्मा ने विद्यार्थियों को उद्योग जगत में सफलता की शुभकामनाएं दी एवं आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

दीक्षांत समारोह के अवसर पर विभिन्न अकादमिक संस्थानों के निदेशक,प्रधानाचार्य एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।