यूपी/अमेठी।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस अमेठी में समय से न पहुंचने पर 31 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
यूपी/अमेठी।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस अमेठी में समय से न पहुंचने पर 31 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील अमेठी में किया गया। जिसमें समय से न पहुंचने पर 31 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
समय से न पहुंचने वाले अधिकारियों में परियोजना निदेशक,उप कृषि निदेशक,जिला कृषि अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,परियोजना निदेशक डूडा,जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियंता लोनिवि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी,जिला उद्यान अधिकारी,उपायुक्त उद्योग,उद्यम एवं प्रोत्साहन केंद्र,सीडीपीओ अमेठी,सीडीपीओ संग्रामपुर, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,सहायक अभियंता जल निगम,सहायक अभियंता नलकूप,सहायक अभियंता लोनिवि,सहायक अभियंता सिंचाई,सहायक अभियंता लघु सिंचाई,चकबंदी अधिकारी अमेठी,खंड शिक्षा अधिकारी भादर,थाना प्रभारी अमेठी व थाना प्रभारी संग्रामपुर से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता है,इसमें सभी अधिकारी समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।इस कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।