सुलतानपुर-गोमती मित्रों ने एक बार पुनः कराया अपनी उपस्थिति का अहसास

0 359

- Advertisement -

सुलतानपुर-गोमती मित्रों ने एक बार पुनः कराया अपनी उपस्थिति का अहसास

- Advertisement -

आस्था के महापर्व छठ के मौके पर गोमती मित्रों ने शनिवार प्रातः से लेकर के रविवार अपराहन तक लगातार सीता कुंड धाम पर मौजूद रहकर के साफ-सफाई एवं श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इस व्यवस्था में सहयोग किया,स्वर्णकार समाज का भी सहयोग गोमती मित्रों को मिला।।गोमती मित्र मंडल ने धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की थी कि प्लास्टिक से पूर्णतया परहेज करें और उनकी अपील का कम से कम सत्तर प्रतिशत असर रहा,, रविवार प्रातः चार बजे से ही गोमती मित्रों ने चाय एवं टोस्ट का वितरण शुरू कर दिया था जिसका भोर की सर्दी में आए हुए श्रद्धालुओं ने पूरा आनंद लिया,, पर्व के बाद एक बार पुनः गोमती मित्रों ने पूरे धाम परिसर में झाड़ू लगाकर के स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया,,समस्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन की निगरानी में रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक, पप्पू शर्मा,संत कुमार,अजय प्रताप सिंह,दाऊजी,सौरभ,विपिन सोनी,आदित्य,शनि नारायण,दीपक,योगेश,सोनू सिंह,अनुज प्रताप सिंह,रूद्र,अभय,वासु, दिव्यांश,श्रेयांश,की उपस्थिति में किया गया,स्वर्णकार समाज ने गोमती मित्र मंडल को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया,एवं नगर अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने आभार प्रेषित किया।।।