रायबरेली-अब पार्क में कूड़ा फेंकना पड़ सकता हैं मंहगा
अब पार्क में कूड़ा फेंकना पड़ सकता हैं मंहगा
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली– पार्कों पर कब्जा करना या इनमें कूड़ा फेंकना, आपको महंगा पड़ेगा। इतना ही नहीं अगर अपने घर के निर्माण के लिए बिल्डिग मैटेरियल और मलबे को पार्क में डंप किया तो भी आपकी सांसत तय है। नगर पालिका ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रही है। जल्द ही इनके घर जुर्माने की नोटिस पहुंचने वाली है।
पार्को में गंदगी और अतिक्रमण की शिकायत डीएम तक भी पहुंच चुकी है। नगर पालिका प्रशासन ने पार्क में गंदगी की लगातार मिल रही शिकायतों पर यह कदम उठाया गया है। पूरे नगर क्षेत्र में चिह्नित पार्कों को सुंदर बनाने के साथ गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई का खाका तैयार कर लिया गया है। जुर्माने की कार्रवाई के बाद भी अगर गैरजिम्मेदार लोग न सुधरे तो उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि हम पहले ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाएंगे। अगर वे फिर भी न मानें तो मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। पार्कों को सुंदर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम सबको मिलकर इन्हें स्वच्छ बनाना है।