यूपी/सुलतानपुर-प्लास्टिक बन्दी पर आमजन का भी कर्तब्य,व्यापार बन्धु सहयोग करें – जिलाधिकारी

0 126

- Advertisement -

प्लास्टिक बन्दी पर सहयोग करें व्यापार बन्धु- जिलाधिकारी

सुलतानपुर 29 नवम्बर/ पर्यावरण के संरक्षण के लिये प्लास्टिक बन्दी पर व्यापार बन्धु सहयोग करें। यह बात जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित व्यापार बन्धु की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये जिला प्रशासन ही नहीं अपितु सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापार बन्धुओं से कहा कि पाॅलीथिन, थर्माकोल से निर्मित ग्लास, प्लेट, कटोरी आदि की होने वाली विक्री/आपूर्ति शत-प्रतिशत प्रतिबन्धित हो और जो इसकी आपूर्ति कर रहा हो, उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को देकर प्लास्टिक बन्दी में सहयोग करें।
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर के टैक्सी स्टैण्ड, लोडिंग-अनलोडिंग साइड, मण्डी आदि स्थानों पर अपने आप को नगर पालिका ठेकेदार बताते हुए अवैध रूप से वसूली की जाती है, जिसके कारण कभी-कभी शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो जाती है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि नगर पालिका द्वारा निर्गत किये गये शुल्क वसूली ठेकेदारों के फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत करें साथ ही वसूली पर्ची का कलर लाल रंग का रखें और जगह-जगह फ्लैक्स लगाकर ठेकेदार व निर्धारित दर का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
गोमती पुल के पार गोमती हास्पिटल के सामने सरकारी जमीन पर अनाधिकृत लोगों द्वारा किये गये अवैध कब्जा व दिये गये विद्युत कनेक्शन की व्यापारियों द्वारा की गयी शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व लोक निर्माण विभाग की टीम को गठित करते हुए जाॅच के निर्देश दिये। इसी प्रकार ट्रान्सपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में अनियमितता की जाॅच सी0आर0ओ0 की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनूप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर मोहम्मद नाजिम,, महामंत्री व्यापार मण्डल अलीमुद्दीन, शिवकुमार अग्रहरि, राम निवास अग्रवाल, दिलीप मिश्रा सहित अन्य व्यापार बन्धु उपस्थित रहे।
———————————————————–

- Advertisement -