यूपी/अमेठी-रणवीर रणन्जय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का का हुआ शुभारंभ

0 127

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-रणवीर रणन्जय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का का हुआ शुभारंभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अमेठी में महाविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज रूचि सिंह एवं अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि रानी सुषमा देवी महिला पी0जी0 कालेज की प्राचार्या डॉ0 पूनम सिंह ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। आज हमें आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा करने की जरूरत है।विशिष्ट अतिथि शिव प्रताप इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने कहा कि खेल आपस में जोड़ने का कार्य करता है।खेल को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है।

अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 त्रिवेणी सिंह ने कहा कि वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता द्वारा नयी प्रतिभायें सामने आती हैं। कार्यक्रम को उदय प्रताप सिंह एवं डॉ0 अनिल कुमार शुक्ल ने भी सम्बोधित किया।100 मीटर हीट रेस पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता द्वारा फाइनल के लिए छः-छः खिलाड़ियों का चयन किया गया। हैमर थ्रो पुरूष में प्रथम स्थान पर महेन्द्र प्रताप रहे, द्वितीय स्थान पर अमित यादव एवं तृतीय स्थान उमाशंकर ने प्राप्त किया।महिला वर्ग में प्रथम स्थान किरन गुप्ता ने तथा द्वितीय स्थान कोमल सिंह एवं तृतीय स्थान एकता सिंह को मिला। गोला फेंक महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुसुम कनौजिया ने प्राप्त किया।सभी के प्रति आभार क्रीडा अधिकारी डॉ0 दुष्यन्त प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुख्य कुलानुशासक डॉ0 राधेश्याम तिवारी, डॉ0 सुभाष सिंह, डॉ0 सन्तोष कुमार सिंह, डॉ0 भगवती थिटे, शशिशेखर सिंह, छात्र लाल प्रताप, अमित सिंह, रजत सिंह, अंकित सिंह आदि ने सहयोग किया।