यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कि बैठक,22 दिसंबर को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए

0 218

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कि बैठक,22 दिसंबर को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 22 दिसंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को सकुशल संपन्न कराने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक किया।

बैठक में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि टीईटी परीक्षा में 5869 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसके लिए जनपद में 11 परीक्षा केंद्रों को प्रस्तावित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि टीईटी परीक्षा को पूरी शुचिता व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र निर्धारण के समय उनकी दूरी का विशेष ध्यान दिया जाए ऐसी जगह केंद्र न बनाए जाएं जहां पर कोई सुविधा मौजूद न हो।उन्होंने कहा कि केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पीने हेतु पानी,शौचालय,फर्नीचर सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं हों उसे ही परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम पूर्व से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि टीईटी की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नोडल अधिकारी होंगे।

बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना महात्मा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।