यूपी/अमेठी-गाय गौशाला में नहीं किसान के खूंटे में होनी चाहिए-खेमचंद्र शर्मा विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा
यूपी/अमेठी-गाय गौशाला में नहीं किसान के खूंटे में होनी चाहिए-खेमचंद्र शर्मा विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा
चंदन दुबे की रिपोर्ट
विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोरक्षा विभाग मां खेमचंद्र शर्मा जी ने बताया कि आज किसान भाई जानवरों की समस्या से जूझ रहे हैं इसका कारण हम हैं समाज और सरकार है आज देवी गायों का निरादर किया जा रहा है लेकिन हम नहीं जानते कि हम इस गाय से क्या फायदा ले सकते हैं।
इसी के बारे में जानकारी दी ब्राजील में इसको आर्थिक विकास का रास्ता बताया जाता लेकिन भारत में समस्या बताई जा रही है राष्ट्रीय गोरक्षा आन्दोलन समिति विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग काशी प्रान्त का दो दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन अमेठी में हुआ कार्यक्रम में गोसंरक्षण गोस वर्धन एवं गोआधारित कृषि तथा रोजगार युक्त नौजवान कर्जमुक्त किसानो की अवधारणा को साकार करने लोकी दिशा में संगठन के उच्च अधिकारियों व प्रबुद्ध का मार्गदर्शन एवं सम्बोधित किया
इस मौके पर जितेन्द्र पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, बृजेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।