अमेठी।सेना भर्ती रैली को लेकर डीएम व एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

0 166

- Advertisement -

अमेठी।सेना भर्ती रैली को लेकर डीएम व एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

13 जनपदों के 81 हजार 40 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में होंगे शामिल

04 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी सेना भर्ती रैली

सेना भर्ती रैली के दौरान सीआरपीएफ कैंप त्रिसुंडी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने आज सेना भर्ती रैली को लेकर सीआरपीएफ कैम्प त्रिसुंडी में अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली 04 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी।इसमें 13 जनपदों के 81 हजार 40 अभ्यर्थी अपनी-अपनी निर्धारित तिथियों में शामिल होंगे।जिसमें 4 नवंबर को सुल्तानपुर जनपद के 7640 अभ्यर्थी,05 नवंबर को महाराजगंज के 5656 अभ्यर्थी,06 नवंबर को बस्ती, अंबेडकरनगर के 9824 अभ्यर्थी, 07 नवंबर को कुशीनगर, सिद्धार्थनगर के 7580 अभ्यर्थी, 08 नवंबर को संत कबीर नगर, अयोध्या,कौशांबी के 11290 अभ्यर्थी,09 नवंबर को संत कबीर नगर,रायबरेली के 11174 अभ्यर्थी,10 नवंबर को प्रयागराज के 9365 अभ्यर्थी,11 नवंबर को प्रतापगढ़ के 10001 अभ्यर्थी व 12 नवंबर को अमेठी जनपद के 8510 भर्ती सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस दौरान सुरक्षा,फायर,यातायात,एंबुलेंस, बिजली,शौचालय,पीने हेतु पानी व बैरिकेडिंग आदि समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि सेना भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत 04 सीओ, 10 एसओ,12 इंस्पेक्टर, 52 सब इंस्पेक्टर,260 कांस्टेबल व 02 कंपनी पीएसी लगाई गई है,जो इस दौरान अपनी-अपनी ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर सेना भर्ती रैली को संपन्न कराएंगे।

इस दौरान डीआईजी सीआरपीएफ दलजीत सिंह लक्खा,कर्नल एन. एस.मान,अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव,समस्त उपजिलाधिकारी,अधीक्षण अभियंता विद्युत,अधिशासी अभियंता लोनिवि,बीएसए, डीआईओएस,समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।