अमेठी।सेना की भर्ती आज प्रथम दिवस सकुशल संपन्न,सुरक्षा सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही
अमेठी।सेना की भर्ती आज प्रथम दिवस सकुशल संपन्न,सुरक्षा सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी सेना भर्ती रैली के दौरान रहे मौजूद
जनपद सुल्तानपुर के 7640 अभ्यर्थियों में से 5119 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
5119 अभ्यर्थियों में से 450 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए
05 नवंबर को जनपद महाराजगंज के 5656 अभ्यर्थी होंगे सेना भर्ती रैली में शामिल
सी0आर0पी0एफ0 कैंप त्रिसुण्डी में सेना भर्ती रैली के पहले दिन सुल्तानपुर जनपद के 7640 अभ्यर्थियों में से 5119 अभ्यर्थियों ने रैली में प्रतिभाग किया। जिसमें से 450 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए। सेना भर्ती रैली के दौरान जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 05 नवंबर को महाराजगंज के 5656 अभ्यर्थी, 06 नवंबर को बस्ती, अंबेडकरनगर के 9824 अभ्यर्थी, 07 नवंबर को कुशीनगर, सिद्धार्थनगर के 7580 अभ्यर्थी, 08 नवंबर को संत कबीर नगर, अयोध्या, कौशांबी के 11290 अभ्यर्थी, 09 नवंबर को संत कबीर नगर, रायबरेली के 11174 अभ्यर्थी, 10 नवंबर को प्रयागराज के 9365 अभ्यर्थी, 11 नवंबर को प्रतापगढ़ के 10001 अभ्यर्थी व 12 नवंबर को अमेठी जनपद के 8510 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, वही सीआरपीएफ कैंप त्रिसुंडी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल, बैरिकेडिंग, फायर, शौचालय, एंबुलेंस, बिजली, पीने हेतु पानी आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था की गई है।