अमेठी।लेखपाल क्यों कर रहे है बहुत बड़ा आंदोलन?

0 193

- Advertisement -

अमेठी।लेखपाल क्यों कर रहे है अमेठी जिले में बहुत बड़ा आंदोलन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मांग पर समस्या का समाधान न होने पर लेखपाल संघ कर रहा है बड़ा आंदोलन

उत्तर प्रदेश के लेखपाल संघ तीन मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रही है दिनांक 5:11:2019 को अपनी समस्या लेखपाल अपने अतिरिक्त प्रभार दायित्व का अतिरिक्त कार्य का दायित्व तहसील में जमा कर देंगे।इसके बाद अतिरिक्त हल्के के आय जात निवास समेत समस्त कार्य एवं प्रभाव से संबंधित कोई कार्य नहीं करेंगे।दिनांक 14:11:2019 को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा इस अवसर पर रक्तदान भी किया जाएगा इसके लिए रक्तदान का भी आयोजन किया जायेगा।दिनांक 19 नवंबर 2019 को सभी लेखपाल तहसील में एकत्रित होकर मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे इसके बाद लेखपाल अपनी निजी वाहन मोटरसाइकिल कार आदि का प्रयोग शासकीय जिसके कारण संपाद में विलंब के लिए लेखपाल उत्तरदाई नहीं होंगे लेखपाल तहसील में केवल प्रथम और तृतीय ने मंगलवार को उपस्थित नहीं रहेंगे।

लेखपाल संघ के तहसील मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि हमारे प्रांतीय आदेश पर हम कल से एक साथ इकट्ठा होकर जो हम लोगो को हमारे कार्य क्षेत्र के अलावा भी कार्य दे दिया गया है उसे हम तहसील में जमा करा देंगे।इसी तरह से हम लोग सारे लेखपाल मिलकर 14;11:2019 को रक्तदान करेंगे और 19:11:2019 को हम लोग मोटरसाइकिल रैली भी निकालेंगे।लेखपाल अरविंद सिंह ने बताया कि हमारा आंदोलन 5:11:2019 तक हमारा आंदोलन चलेगा।अगर सरकार ने हमारी मांग न मानी तो ये आंदोलन पूर्ण बहिष्कार के रूप में लगातार चलता रहेगा।