अमेठी।केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की कवरेज कर रहे टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार का टूटा पैर

0 254

- Advertisement -

अमेठी।केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की कवरेज कर रहे टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार का टूटा पैर

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

गांधी संकल्प पदयात्रा के दौरान पत्रकार के साथ हुआ हादसा

इस हादसे की भनक भी नहीं लगने पाई स्मृति ईरानी को

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के दो दिवसीय अमेठी दौरे के दूसरे दिन अमेठी कस्बे में शुरू हुई गांधी संकल्प पदयात्रा की कवरेज कर रहे अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार श्री लोकेश त्रिपाठी जी अचानक धक्का-मुक्की की चपेट में आ गए जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर गिरने की पोजीशन पर आ गए। जब तक वह संभल पाते तब तक किसी अन्य व्यक्ति का पैर उनके पैर पर पड़ गया। उस वक्त गलत एंगिल में पैर की पोजीशन होने पर तेजी से पड़े आघात के कारण उनके पैर की हड्डियां टूट गई।इसके बावजूद पत्रकार के द्वारा पूरी कवरेज की गई और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बाइट करने के बाद।जब वह चली गए तब वह डॉक्टर के पास पहुंचे और पैर का एक्सरे हुआ। तब जाकर पता चला कि उनके पैर हड्डी बुरी तरह टूट गई है। जिस पर आर्थोपेडिक सर्जन ने ऑपरेशन कर तार बांधने के लिए कहा। जो कि पत्रकार द्वारा मना कर दिया गया तब तक उनके पैर में काफी सूजन आ चुकी थी। जिसके चलते आर्थोपेडिक सर्जन ने 1 सप्ताह के लिए कच्चा प्लास्टर बांधकर दवाएं देकर वापस कर दिया और 1 सप्ताह बाद पक्के प्लास्टर बांधने के लिए कहा है। अब वह पूरी तरह से बेड रेस्ट पर हैं।