अमेठी।उद्योग व्यापार मंडल ने बारहवीं उल अव्वल के मौके पर की चाय वितरित

0 142

- Advertisement -

अमेठी।उद्योग व्यापार मंडल ने बारहवीं उल अव्वल के मौके पर की चाय वितरित

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

बारहवीं उल अव्वल के मौके पर उद्योग व्यापार मंडल अमेठी द्वारा सगरा तिराहे के श्री शंकर प्रापर्टीज के सामने चाय वितरण का कार्यक्रम किया गया।

ज्ञात हो कि मुसलमान का त्योहार मुसलमानों द्वारा बारहवीं उल अव्वल के रूप में मनाया जा रहा है जिसमे उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरिशकर जायसवाल की अगुवाई में काफी चाय वितरण का कार्यक्रम किया गया और मुबारक बाद भी दी।

इस मौके पर किया गया नगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,नगर महामंत्री सोनू कसौधन,जिला कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल,उपाध्यक्ष फारूक अहमद,युवा नगर अध्यक्ष बब्लू कसौंधन एव सभी पदाधिकारी जन मौजूद रहे।