सुल्तानपुर-घंटो हंगामे के बाद कोतवाली नगर के सामने नीम के पेड़ से उतरा युवक ने किया खुलासा

0 1,205

- Advertisement -

सुल्तानपुर-कोतवाली नगर के सामने नीम के पेड़ पर चढ़े युवक ने उतर कर किया खुलासा
सुल्तानपुर: शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे नगर कोतवाली के करीब नीम के पेड़ पर एक युवक ने चढ़कर तहलका मचा दिया । सूचना महकमे में अफरातफरी मच गई । सैकड़ों पुलिसकर्मी हजारों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई । आनन-फानन में फायर टेंडर और फायर विभाग को सूचना दी गई । सभी अफसर उस युवक से उसकी मांगे पूछ रहे हैं पर वह बिना कुछ बताए पेड़ पर चढ़ा हुआ है । फायर कर्मी किसी तरीके से पेड़ से उतारने पर जुगत में लगे हुए ।-

- Advertisement -

पुलिस की कड़ी मस्कत से घण्टो बाद खुदखुशी करने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक उतरा नीचे,युवक को पुलिस शकुशल लाई कोतवाली नगर, कोतवाली नगर के बगल नीम के पेड़ पर खुदखुशी करने को चढ़ा था युवक।