सुलतानपुर- रात्रि गस्त के दौरान SO कूरेभार को मिली बड़ी कामयाबी,देखे पूरी रिपोर्ट

0 223

- Advertisement -

सुलतानपुर । कूरेभार रात्रि गस्त के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । पिकप सवार पाँच गो तस्करो ने चार गोवंश लेकर जा रहे थे । पुलिस को देख तस्कर पिकप लेकर भागने लगे । पुलिस ने पिकप सवार को दौड़ाकर रोका तो चार लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गये । वही पिकप चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।


मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला अपने हमराहियों के साथ वांछित आरोपियों की तलाश व गस्त में निकली थी । तभी रात करीब 12 बजे सामने से आ रही पिकप सवार को रोकने का प्रयाश किया । पुलिस की गाड़ी देख पिकप चालक वाहन लेकर भागने लगा । सन्दिग्ध होने पर पुलिस ने पिकप का पीछा किया और पीकप को रोक लिया । पिकप पर सवार पंकज यादव निवासी कुचेहरा इनायत नगर जिला अयोध्या , गौरव सिंह व अमित वर्मा निवासी लोकेपुर राम दुलार निवासी तकिया थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए । वही पिकप चालक सुभाष शिल्पकार पुत्र राम प्रसाद निवासी व थाना जहागीरगंज जिला अम्बेडकरनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पुलिस ने पिकप संख्या यूपी 42 बीटी 8901 एवं चार गोवंश को कब्जे में लेकर एक युवक को जेल भेजा ।

- Advertisement -