सुलतानपुर-जनसेवा की अभूतपूर्व मिसाल, लगभग1425 निराश्रित लोगों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर किया गया चश्में का वितरण
सुल्तानपुर.निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा का किया गया वितरण,तथा 13 नवम्बर को वितरण होगा दिव्यांगजनो को कम्बल वितरण कार्यक्रम
जिले में विगत 14 वर्षो से निरंतर गरीबो की सेवा में लगे *वरिष्ठ समाज सेवी चन्द्र शेखर आर शुक्ल उर्फ़ (बेवी भइया)* इस वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लोकाधिकार सेवा समिति के बैनर तले आगामी आज 11 नवम्बर दिन सोमवार को सुबह 09 बजे से साय 05 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण कार्यक्रम किया गया,जिसमें लगभग 1425 लोगों को निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण कार्यक्रम किया,
इसके साथ ही 13 नवम्बर दिन बुधवार को दिव्यांगजनो (विकलांगो)को कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित भी किया जायेगा। इन कार्यक्रमो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये *जिले के वरिष्ठ समाज सेवी/लोकाधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक चन्द्रशेखर आर शुक्ल उर्फ़ (बेवी भइया)* ने बताया कि गरीबो की मदत करने से बड़ा कोई पूण्य या धर्म का काम नही होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के अधिकारियों व जनप्रितिनिधियो को भी आमंत्रित किया गया। साथ इस पुनीत कार्य में विशेष सहभागिता अदा करने के लिए जयसिंहपुर बरौसा कार्यक्रम स्थल पर *जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख/समाज सेविका मन्जू शुक्ला* की भी गरिमामयी उपस्थिति बनी रहेगी..
क्या कहते है लोकाधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक चन्द्रशेखर आर शुक्ल उर्फ़ (बेवी भइया—