सुलतानपुर/कूरेभार -राजीव गांधी शिक्षा मिशन एकेडमी कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में समाज ज्ञान की प्रतियोगिता हुई सम्पन
कूरेभार सुलतानपुर । राजीव गांधी शिक्षा मिशन एकेडमी कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर कूरेभार के अंतर्गत 15 सितम्बर 2019 को 120 शिक्षार्थियों का समाज ज्ञान की प्रतियोगिता को सम्पन हुई थी ।
रिपोर्ट-अनिल गुप्ता
इस प्रतियोगिता में कुल 19 शिक्षार्थियों ने बाजी मारी । जिसमे तीन छात्राओं में प्रथम शालिनी राजवंसी , दृतिय शाइस्ता खातून , तृतीय रूचि यादव को संसथान के को – आडीनेटर अरविंद पाण्डेय ने प्रमाण पत्र के साथ गोल्ड मेडल व नगद पुरस्कार दिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीब आसहाय बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी । शाखा प्रबंधक चन्द्रसेन यादव ने कहा कि संस्थान में आने वाले सभी छात्र छात्रों को शिक्षित शिक्षक द्वारा शिक्षा दिलाना मेरी प्रथम प्राथिमिकता है । इस दौरान लालजी तिवारी, रमाशंकर वर्मा, सुरेश मिश्रा, पवन सिंह, करुणा शंकर यादव, मथुरा प्रसाद, आशीष चतुर्वेदी, प्रदीप यादव समेत दर्जनों अविभावक मौजूद रहे ।