रायबरेली-रायबरेली के तीन विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बन पाना नामुमकिन,उत्तरपुस्तिकाओं की हेराफेरी,

0 213

- Advertisement -

रायबरेली के तीन विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बन पाना नामुमकिन

= उत्तरपुस्तिकाओं की हेराफेरी, डाला गया काली सूची में

- Advertisement -

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

रायबरेली- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2020 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस बार दो विद्यालयों का बहिष्कार कर दिया गया है, जबकि एक विद्यालय 2010 की परीक्षा से ही बाहर चल रहा है। यूपी बोर्ड ने हाल ही में पूरे प्रदेश में हटाए गए 433 विद्यालयों की सूची जारी की है। जिसमें रायबरेली के तीन विद्यालय शामिल हैं। इन तीनों विद्यालयों का परीक्षा केंद्र बन पाना नामुमकिन है। वर्ष 2010 की बोर्ड परीक्षा में जगदीश बालिका इंटर कॉलेज उसरैना में प्रश्नपत्र चोरी होने की घटना घटी थी। इस घटना काफी सुर्खियों में रही। जिले में इस तरह की यह पहली घटना थी, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए थे। इसी कारण इस विद्यालय को काली सूची में डाल दिया गया था। तब से यह विद्यालय ऐसे ही चला आ रहा है। इसे हमेशा के लिए बहिष्कार कर बाहर कर दिया गया है।
बहिष्कार सूची में इस बार दो नए विद्यालय शामिल कर दिए गए हैं, जिनमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज सलोन और ममता गर्ल्स इंटर कॉलेज सेमरी चौराहा शामिल हैं। नए घोषित किए गए दोनों ही विद्यालयों के खिलाफ उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। गत वर्ष बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद दोनों ही विद्यालयों के खिलाफ कॉपियां बदले जाने की शिकायतें हुई थीं, जिनमें जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया था। परीक्षा केंद्र समेत ड्यूटी करने वाले सभी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। साथ ही विद्यालय को परीक्षा केंद्र न बनाए जाने की संस्तुति भी की गई थी। ऐसे में दोनों विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने से बहिष्कार कर दिया गया है। डीआईओएस डॉ. चंद्रशेखर मालवीय का कहना है कि यूपी बोर्ड ने बहिष्कार किए गए सभी विद्यालयों की सूची जारी कर दी है।