यूपी/सुल्तानपुर-15लाख की अबैध शराब बरामद, कैसे गाड़ियों को पंचर कर लूट करते थे गिरोह,अब चढ़े पुलिस के हत्थे,देखे पूरी खुलासे की रिपोर्ट
सुल्तानपुर- नकली और अवैध शराब कारोबारियों पर कंसा पुलिस ने शिकंजा। 8 पेटियों में भरी 404 शीशियां अवैध शराब बरामद। 45 लीटर एल्कोहल और शराब की विभिन्न ब्रांड की शीशी बोतलें भी बरामद। 4 बंडल स्टिकर और स्कूटी भी बरामद। पुलिस ने प्रतापगढ़ के रहने वाले एक युवक को किया गिरफ्तार। 6 फरार आरोपियों की तलाश जारी। नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर का मामला
यूपी/सुल्तानपुर-कैसे गाड़ियों को पंचर कर लूट करते थे गिरोह,अब चढ़े पुलिस के हत्थे,देखे पूरी खुलासे की रिपोर्ट
[न्यूज़ 1-: सुल्तानपुर- नकली और अवैध शराब कारोबारियों पर कंसा पुलिस ने शिकंजा। 8 पेटियों में भरी 404 शीशियां अवैध शराब बरामद। 45 लीटर एल्कोहल और शराब की विभिन्न ब्रांड की शीशी बोतलें भी बरामद। 4 बंडल स्टिकर और स्कूटी भी बरामद। पुलिस ने प्रतापगढ़ के रहने वाले एक युवक को किया गिरफ्तार। 6 फरार आरोपियों की तलाश जारी। नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर का मामला
[News-2 सुल्तानपुर-गाड़ियों को पंचर कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 लुटेरे भागने में रहे कामयाब। एक मोबाइल, फरनुमा कुल्हाड़ी और 3900 रुपए भी बरामद। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के कैथवारा गांव से पकड़े गये लुटेरे
*स्वाट टीम एवं थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय लुटेरो के गिरोह के दो सदस्यो की गिरफ्तारी व लूट का माल बरामद।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के निकट पर्यवेक्षण में मोतीगरपुर थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित में मामूर होकर दियरा चौराहा ( सुल्तानपुर कादीपुर मार्ग ) पर मौजूद थे कि मौके पर स्वाट/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 अजय सिंह यादव मय हमराह फोर्स के वहाँ पर आ गये, हम लोग आपस में तलाश वांछित व थाना तथा जनपद में होने वाले अपराध व अपराधियों के बाबत बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि कैथवारा स्थित रामचन्दर वर्मा (RCV) ईट भट्ढे के बगल सरपत की झाड़ियो में कुछ बदमाश इकट्ठा है और किसी बड़ी घटना को करने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मोतिगरपुर व SOG प्रभारी मय फोर्स व मुखबिर खास को साथ लेकर कैथवारा पहुँचे मुखबिर रामचन्दर वर्मा के ईट भट्ठे के पास झाड़ियों की तरफ इशारा करके हट बढ़ गया । सभी पुलिस बल सतर्कता रखते हुए झाड़ियों के औऱ करीब आये तो झाड़ियों से कुछ लोगो के आपस में बातचीत करने की आवाजे सुनाई पड़ी मौजूद लोग आपस में बात कर रहे थे कि सड़क पर लुप्पी लगा दी है जैसे ही कोई गाड़ी पन्चर होकर रूकती है हम लोग एक साथ हमला कर गाड़ी में सवार लोगों को मारपीट कर सब लूट लेगे अभी चुपचाप बैठों और इन्तजार करो उपरोक्त बाते सुनकर यकीन होने पर कि इकट्ठा हुए लोग शातिर लुटेरे है औऱ घटना को कारित करने वाले है तो मौजूद पुलिस बल द्वारा एक बारगी में पकड़ने का प्रयास किया कि आहट सुनकर और पुलिस को देखकर उक्त बदमाश ईट भट्ठे की तरफ भागने लगे । मौके पर आवश्यक बल प्रयोग कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जबकि तीन लोग अधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 01.मुकेश कुमार मिश्र उर्फ बब्लू पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र निवासी-डडंवा कला थाना- मोतिगरपुर सुलतानपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 02.तेज बहादुर मिश्रा उर्फ डब्लू मिश्रा पुत्र तिलकधारी मिश्रा निवासी- पदारथपुर थाना- जयसिंहपुर सुल्तानपुर बताया। पकड़े गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर तेजबहादुर मिश्रा उपरोक्त ने बताया कि साहब मै और मेरे साथी इसी तरह गाडियों को पन्चर करके लूट पाट करते है दिनाँक 21/10/19 को इसी जगह पर हमलोगों ने सुल्तानपुर की तरफ से आ रही एक ट्रक को पन्चर किया था और पन्चर होने के बाद जब उसके ड्राइवर और खलासी नीचे उतरे तो हम सभी ने लाठी डण्डों और असलहों से डरा धमकाकर व मारपीट कर 14000/रु0 व एक लावा का मोबाइल लूट लिया था। अगले दिन 22/10/19 को हम लोग फिर इकट्ठा हुए । और इस बार लुप्पी बहुता बाबा के पास राघवपुर भट्ठा पर लगाया सुबह करीब 4.00 बजें जब एक ट्रक पन्चर होकर रूका तो फिर हमलोगो ने ट्रक ड्राइवर से 17000/- रू0 और एक रेडियो जो सफेद रंग का था लूट लिया आज फिर लूट करने के लिए इकट्ठा हुए थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
*स्थान-*कैथवारा *दिनांक-* 16.11.2019 *समय-* 02.15 AM
*बरामदगी-*
01-एक अदद लावा ब्लैक मोबाइल
02- एक अदद कुल्लाडी फर नुमा
03. 3900 रुपये नगद
*नाम पता अभियुक्तगण-*
01. मुकेश कुमार मिश्र उर्फ बब्लू उम-30 वर्ष लगभग पुत्र स्व0प्रेमचन्द्र निवासी-डंडवा कला,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर
02.तेज बहादुर मिश्रा उम्र-30 वर्ष लगभग उर्फ डब्लू मिश्रा पुत्र तिलकधारी मिश्रा निवासी-पदारथपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
*अपराधिक इतिहास-*
*मुकेश कुमार मिश्र उर्फ बब्लू पुत्र स्व0प्रेमचन्द्र निवासी-डंडवा कला,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर*
01.मु0अ0सं0-366/19 धारा-395/412थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर
02.मु0अ0सं0-520/19 धारा-382भा0द0वि0थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
03.मु0अ0सं0-385/19 धारा-393/401भा0द0वि0 थाना-मोतिगरपुर जनपद-सुलतानपुर
*तेज बहादुर मिश्रा उर्फ डब्लू मिश्रा पुत्र तिलकधारी मिश्रा निवासी-पदारथपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर*
01.मु0अ0सं0-298/17 धारा-394/411भा0द0वि0 थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
02.मु0अ0सं0-313/17 धारा-392भा0द0वि0 थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
03.मु0अ0सं0-18/18 धारा-3/25 A ACT थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
04.मु0अ0सं0-283/18 धारा-394/395/397/398/412/34भा0द0वि0 थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
05.मु0अ0सं0-286/18धारा-307/34भा0द0वि0 थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
06.मु0अ0सं0-287/18धारा-3/25 A ACT थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
07.मु0अ0सं0-293/18धारा-2/3गैंगेस्टर एक्ट थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
08.मु0अ0सं0-281/18 धारा-457/380/411भा0द0वि0 थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
09.मुं0अ0सं0-242/17धारा-457/380भा0द0वि0 थाना-गोशाईगंज,जनपद-सुलतानपुर
10.मु0अ0सं0-100/18 धारा-394भा0द0वि0थाना-हैदरगंज,जनपद-अयोध्या
11.मु0अ0सं0-439/18 धारा-2/3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
12.मु0अ0सं0-366/19 धारा-395/412थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर
13.मु0अ0सं0-520/19 धारा-382भा0द0वि0थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर
14.मु0अ0सं0-385/19 धारा-393/401भा0द0वि0 थाना-मोतिगरपुर जनपद-सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01.थानाध्यक्ष रतन शर्मा थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर, जनपद-सुल्तानपुर
02. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
03.उ0नि0 अनूप सिंह स्वाट टीम क्राइम ब्रांच जनपद-सुल्तानपुर
04.उ0नि0 दुर्योधन लाल थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर
05.मु0आ0वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर
06.आरक्षी पवनेश यादव सर्विलांस सेल जनपद-सुल्तानपुर
07.आरक्षी अनुराग सिंह सर्विलांस सेल जनपद-सुल्तानपुर
08.आरक्षी सुशील शुक्ला स्वाट टीम जनपद-सुलतानपुर
09.आरक्षी समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
10.आरक्षी तेजभान स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
11.आरक्षी विकास सिंह स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
12.आरक्षी हेमन्त यादव स्वाट टीम जनपद-सुल्तानपुर
13.आरक्षी विजय कुमार थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर
14.आरक्षी अमरजीत यादव थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर