यूपी/सुलतानपुर-शोशल मीडिया पर वायरल हुआ दबंग प्रधानपति का पिस्टल लहराते व फ़ायर करते वीडियो,जांच टीम के सामने हुई मारपीट, दहसत में ग्रामीण

0 258

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-शोशल मीडिया पर वायरल हुआ दबंग प्रधानपति का पिस्टल लहराते व फ़ायर करते वीडियो,जांच टीम के सामने हुई मारपीट, दहसत में ग्रामीण

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-दबंग प्रधानपति का पिस्टल लहराते हुये शोसल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, मचा हड़कम्प

– सुल्तानपुर में शौचालय और आवास में हुये भ्रष्टाचार की जांच करने गई टीम के सामने ही दबंग प्रधान पति की दबंगई उजागर हो गई। जांच टीम के सामने ही प्रधानपति ने सिर्फ शिकायतकर्ता की पिटाई शुरू कर दी बल्कि।दहशत फैलाने के लिये पिस्टल से फायरिग भी शुरू कर दी। दबंग।प्रधान का पिस्टल लहराते हुये वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वीओ-दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के पिपरी मठा गांव का। इसी गांव में बने शौचालय और प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से काफी पहले ही की थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने जांच के लिये जिला पशुचिकित्साधिकारी की अगुवाई में टीम का गठन किया था। आज इसी की जांच के लिये टीम गांव गई हुई थी। इसी दरम्यान बीजेपी के बूथ अध्यक्ष अर्जुन गिरी जांच अधिकारी डॉ रामशंकर सिंह से व्याप्त भ्रष्टाचार को शिकायत कर रहे थे तभी गांव की महिला प्रधान नाजिया बानो का पति तौहीद अहमद शिकायतकर्ता से उलझ गया। अपनी शिकायत होता देख।तौहीद ने जांच टीम के सामने ही पिस्टल निकाल ली और शिकायतकर्ता को पीटने लगा। ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो तौहीद ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फ़िलहाल पिस्टल निकाल कर दहशत फैलाने का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।