यूपी/सुलतानपुर-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में पहुंची सांसद मेनका गांधी ने 121 जोड़ो को दी शुभकामनाएं

0 178

- Advertisement -

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिले में 121 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

सांसद ने कार्यक्रम में पहुँचकर दिया आर्शीवाद

- Advertisement -

समस्या हो तो, माँ समझ के आ जाना-सांसद

सुलतानपुर 30 नवम्बर/ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशन में वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमें 120 जोड़े हिन्दू व 01 जोड़ा मुस्लिम का शामिल हुआ, जिनका सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद/पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, सीओ सिटी सतीश आदि ने वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान किया।


इस अवसर पर सांसद ने नव दम्पत्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लड़की पक्ष से हैं किसी भी प्रकार की समस्या आये, तो अपनी माँ समझ कर हमारे पास आ जाना समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा आर्शीवाद है कि आपकी जो चाहत हो उसे समाज पूरा करे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिन नव दम्पत्तियों के पास शौंचालय नहीं है, उन्हें शौंचालय प्रदान किया जाये।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दम्पत्तियों को पायल, बिछिया चाँदी की लगभग 45 ग्राम, यूनाइटेड प्रेशर कूकर 03 ली0, कड़ाही एल्यूमीनियम, भगोना स्टील, जग स्टील, पाॅच गिलास, पाॅच कटोरी, पाॅच थाली, पाॅच चम्मच, कलछुल, वर-वधू के कपड़े तथा स्टैण्ड फैन व ट्राली बैग दिये गये।

(मीडिया से मुलाकात करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा)

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह, डाॅ0 राकेश कुमार यादव, नेहा यादव, अवर अभियन्ता सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रियंका, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, कर्मचारीगण में राजेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, बृजेन्द्र कुमार, जावेद आलम खाँ, संजय पटेल, राकेश कुमार, संजय प्रताप सिंह, विजय प्रकाश आदि अधिकारी/कर्मचारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
—————————————————————————