यूपी/सुलतानपुर-भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए 15 लोगो ने ठोकी ताल,नही बन पाया सामंजस्य, जबकि तीन लोगों को पर्चा हुआ ख़ारिज,
नामांकन में 15 लोगों कृपा शंकर मिश्रा , सुशील त्रिपाठी , संतबख्श सिंह चुन्नू, प्रवीण कुमार अग्रवाल, शशीकांत पांडे, विजय त्रिपाठी, ञान प्रकाश जायसवाल,श्याम बहादुर पांडेय, शिवाकांत मिश्र , विजय मिश्रा, आनन्द प्रकाश द्विवेदी, रामभवन मिश्रा, प्रीति प्रकाश, बृजभूषण मिश्रा, सुनील कुमार का नामांकन सही पाया गया।
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद एवं प्रांतीय परिषद सदस्य पद चुनाव के लिए पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर सबेरे 9 बजे प्रातः से ही भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा।
भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या एवं जिला सह चुनाव अधिकारी के. के. सिंह सबेरे कार्यालय पर पहुँचकर नामांकन करने वाले कार्यकर्ताओं को नामांकन फार्म दिया। जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने बताया कि चुनाव के निर्धारित समय 11 बजे से 1 बजे के बीच जिला अध्यक्ष पद के लिए 18 कार्यकर्ताओं ने नामांकन फार्म भरा। तथा प्रांतीय परिषद सदस्य के चुनाव के लिए 10 कार्यकर्ताओं ने नामांकन फार्म भरा।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 1:00 बजे से 1:30 बजे के बीच नामांकन पत्र के जांच का समय निर्धारित था। नामांकन पत्र जांच में जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म भरने वाले तीन लोगों का नाम दो बार सक्रिय सदस्य न होने के कारण जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या ने खारिज कर दिया।
अपराह्न 1:30 बजे से 2:30 बजे के बीच नाम वापसी का समय निर्धारित था। किसी भी कार्यकर्ता ने अपना नाम वापस नहीं लिया।
इस तरह जिला अध्यक्ष पद के लिए किये गये नामांकन में 15 लोगों कृपा शंकर मिश्रा , सुशील त्रिपाठी , संतबख्श सिंह चुन्नू, प्रवीण कुमार अग्रवाल, शशीकांत पांडे, विजय त्रिपाठी, ञान प्रकाश जायसवाल,श्याम बहादुर पांडेय, शिवाकांत मिश्र , विजय मिश्रा, आनन्द प्रकाश द्विवेदी, रामभवन मिश्रा, प्रीति प्रकाश, बृजभूषण मिश्रा, सुनील कुमार का नामांकन सही पाया गया।
इसी क्रम में प्रांतीय परिषद सदस्य पद में 10 कार्यकर्ताओं ने नामांकन फार्म भरा। आपको बता दें कि प्रत्येक बिधानसभा से एक प्रांतीय परिषद सदस्य का चुनाव होता है। जिला चुनाव अधिकारी राम जियावन मौर्या एवं जिला सह चुनाव अधिकारी के.के.सिंह ने बताया कि यहां जो भी नामांकन पत्र सही पाये गये हैं उनकों क्षेत्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व के पास भेज दिया जायेगा।