यूपी/सुलतानपुर-बैठक में दी हिदायत,बैंकर्स सकारात्मक रवैया अपनायें- जिलाधिकारी

0 237

- Advertisement -

बैंकर्स सकारात्मक रवैया अपनायें- जिलाधिकारी

सुलतानपुर 27 नवम्बर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बैंकर्स से कहा कि वह सकारात्मक रवैया अपनायें तथा शासन की विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित ऋण पत्रावलियों का समयान्तर्गत निराकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशानुरूप उद्योगों को बढ़ावा व बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
जिलाधिकारी विकास भवन के सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि शासन की संचालित विभिन्न उद्यम परक योजनाओं की पत्रावलियों पर बैंकर्स द्वारा नकारात्मक रवैया अपनाया जाता है। अनावश्यक पत्रावलियों को विलंबित किया जाता है। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का शीघ्र समाधान निकालने के निर्देश दिये।
बैठक में विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद के साथ स्टील, फर्नीचर को जोड़ने सम्बन्धी उद्यमी रवीन्द्र त्रिपाठी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के क्रम में प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उ0प्र0 शासन को पत्र प्रेषित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उद्यम स्थापित करने हेतु सभी प्रकार की सुविधायें प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने जिले में गो संरक्षण, दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के उत्पादन आदि हेतु प्रस्तावित काऊ हास्टल में उद्यमियों की भागीदारी को आमंत्रित भी किया है। उद्योग आधार मेमोरेण्डम, निवेश मित्र, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विघुत भार व स्वीकृति, भूखण्डों की उपलब्धता पयागीपुर की सड़कों का उच्चीकरण आदि बिन्दुओं की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर, उद्यमी हाशिम अब्दुल्ला, अलीमुद्दीन, सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।
——————————————————-

- Advertisement -