यूपी/सुलतानपुर-निराश्रित/बेसहारा गोवंशों के संरक्षण व भरण-पोषण के लिए आवेदन 11 दिसम्बर तक किये जा रहे हैं आमंत्रित

0 325

- Advertisement -

बेसहारा गोवंशों के संरक्षण हेतु 11 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

सुलतानपुर 26 नवम्बर/ निराश्रित/बेसहारा गोवंशों के संरक्षण, भरण-पेषण व देखभाल के कार्य हेतु पंजीकृत फर्म, संस्था, एन0जी0ओ0 के आवेदन 11 दिसम्बर तक आमंत्रित किये जा रहे हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निराश्रित/बेसहारा गोवंशों के सरंक्षण हेतु वृहद गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना/निर्माण ग्राम पंचायत सिरवारा विकास खण्ड कूरेभार तहसील जयसिंहपुर में कराया गया है। इस वृहद गोवंश आश्रय स्थल में कार्यालय सहित शेड, पेयजल आदि की समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, गोवंश संरक्षण हेतु 11 दिसम्बर की सायं 04 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु संचालक को प्रति गोवंश रू0 30 प्रतिदिन की दर से भरण-पोषण की धनराशि दी जायेगी। निराश्रित/बेसहारा गोवंशों के संरक्षण, भरण-पोषण व देखभाल के कार्य हेतु पंजीकृत फर्म, संस्था, एन0जी0ओ0 के प्राप्त आवेदन पर अस्थायी गोवंश की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबन्धन हेतु जनपद स्तर पर गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा तथा चयनित संस्था को नोटोरियल सशर्त अनुबन्ध पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
——————————————-
जिला उद्योग बन्धु की बैठक 27 नवम्बर को

- Advertisement -

सुलतानपुर 26 नवम्बर/ 28 नवम्बर को आयोजित होने वाली जिला उद्योग बन्धु की मासिक बैठक अब विकास भवन के सभाकक्ष में 27 नवम्बर को पूर्वान्ह 10ः30 बजे होगी। यह जानकारी उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने दी।