यूपी/सुलतानपुर-खाद्यसुरक्षा एवंऔषधि प्रशासन ने विद्यालयों में क्यों दिलाई सपथ,देखे रिपोर्ट

0 170

- Advertisement -

खाद्यसुरक्षा एवंऔषधि प्रशासन विभाग सुलतानपुर ने विद्यालयों में छात्र छात्राओं को किया जागरूक

- Advertisement -

सुलतानपुर -तहसील जयसिंहपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा EAT RIGHT MOVEMENT के तहत तोन विद्यालयों मे जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया।
श्रीचन्द्र राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज गोसाईगंज मे 1710 छात्र सीता देवी वालिका महाविद्यालय बरौसा व
सरदार पटेल रामबचन बालिका इंटर कालेज बरौसा मे 1400 छात्र तथा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बखरा मे 340 छात्र/छात्राओं व स्टाफ को EAT RIGHT के अन्तर्गत आयोजित जागरूकता कार्यकम मे बताया कि

हमें अपने दैनिक खान-पान में मीठा,तेल-घी व नमक का प्रयोग कम से कम करना है ।साथ ही यह भी बताया गया कि भोजन में कार्बोहाइड्रेट/ फैट/प्रोटीन/ विटामिन/ मिनरल सभी को शामिल करना है ।यह भी बताया गया कि रोज एक सीजनल फल व हरी पत्तेदार सब्जियां व सलाद अवश्य खायें।सभी जगहों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट जांचने के तरीकों को भी बताया गया ।छात्रों को व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में भी जागरूक किया गया ।तीनों विद्यालयों में EAT RIGHT से संबंधित शपथ सभी को दिलाई गई ।
विषय प्रवर्तन खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंहपुर प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। नेतृत्व व विस्तार से जानकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्रा द्वारा किया गया। खाद्य सुरक्षाअधिकारी श्री उदय राज मौर्य व श्री राम सिंगार यादव द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।