यूपी/सुलतानपुर-क्या CMS द्वारा पकड़ा गया युवक ही हैं असली गुनहगार या कुछ और ही है बात,किस पर होगी कार्यवाही, किस पर DM हुई है शक्त,देखे पूरी रिपोर्ट

अलग मुद्दा उठा रहे हैं जिस व्यक्ति को CMS वीडियो में वसूली करने वाले से जोड़ रहे हैं तो हम इन फोटो के माध्यम से जोड़ने की कोशिश करते हैं और आप इन फोटो में देखे की सच क्या है ।पहली फ़ोटो में जो गोला किया गया है उसमें आरोपी के हाथ मे अंगूठी है चेहरा पूरी तरीके मिल नही रहा है।तीन लोग आपस मे पैसे का बटवारा कर रहे हैं।

0 356

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर- जिला चिकित्सालय में बीते दिनों सी एम एस बी बी सिंह द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ , जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सी एम ओ को जाँच सौप दिया है, बहरहाल, सी एम ओ द्वारा इस मामले की जाँच की जा रही है , वही इस मामले को लेकर दो वीडियो वायरल हये है, एक वीडियो सी एम एस व् युवक का ,

- Advertisement -

वही दूसरा वीडियो तीन युवक के साथ का है जहां एक युवक हाथ में सिरिंज लिया है , वही दोनों युवक आपस में कुछ बाँट रहे है। बहरहाल ,अगर सी एम एस का आरोप सत्य है और यह यह वायरल वीडियो दोनों सही है , तो सवाल यह उठता है कि हॉस्पिटल के अन्दर किसके इशारे व् सरक्षण पर हो रहा है , वह कौन है जो जिला चिकित्सालय में दलाली का नेटवर्क फैला रक्खा है , जिसको सी एम एस बी बी सिंह तलाश रहे है , बहरहाल , मामला चर्चा में होने के बाद भी गुप् चुप तरीके से दलाल अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है , देखना तो यह है कि सी एम एस दलाल के सरगना का चेहरा कब और कैसे बेनकाब करेगे ।


[सुलतानपुर- सी एम एस बी बी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में बन गए है , कभी इनके ऊपर भ्र्ष्टाचार को लेकर मामला उठता है , तो कभी अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला संज्ञान में आता है , लेकिन सभी मामलो के जाँच के बाद ढाक का तीन पात ही निकलता है , साशन से लेकर प्रशासन तक सी एम एस बी बी सिंह की शिकायत हुई , जिला प्रसाशन ने अपनी रिपोर्ट भी भेज दिया , लेकिन योगी सरकार में कुछ भी नही हुआ , हालात यह हुए कि डॉक्टर साहब का गुस्सा सातवे आसमान बना रहता है , यही कारण रहा कि बीते दिनों एक युवक की जमकर सी एस एस के भाई प्रेम ने पकड़ा और सी एम एस साहब ने जमकर पिटाई कर दी, सी एम एस का कहना है कि, यह युवक मरीजो को बहला फुसलाकर कर बाहर की दवाइयां खरीद कर दलाली करता है , लेकिन ठीक है वह युवक दलाली करता है ,

[सुलतानपुर- सी एम एस साहब की यह बात भी जायज है कि जिला चिकित्सालय में दलाली करने वालो के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिये , लेकिन सी एम एस साहब इस चीज को भूल रहे है कि उन्होंने जो किया वह एक जिम्मेदार अधिकारी को शोभा नही देता , बहरहाल सी एम एस साहब के द्वारा किया गया यह कृत्य कैमरे में कैद हो गया , वह तस्वीर मीडिया की सुर्खियां बन गई , जनपद के आलकमान अधिकारी सी इंदुमति ने मामले को संज्ञान ले लिया , और सी एम ओ सी बी एन त्रिपाठी को जाँच सौप दी ,मामले की जाँच कर रहे सी एम ओ साहब का कहना है कि सी एम एस और वहाँ मौजूद लोगों के बयानों को लेकर जिलाधिकारी को सौपा जायेगा ,

सवाल यह उठता है कि ऐसे बीसो जाँच सी एम एस बी बी सिंह को लेकर हो चुका है , लेकिन मामला जाँच ही जांच बनकर रह जाती है , देखना तो यह है कि इस जाँच में क्या मामला सामने आता है और जिला प्रशाशन क्या कार्यवाही करता है , यह तो आने वाला समय ही बताएगा

(जिला अधिकारी सी इंदुमती)

यूपी/सुल्तानपुर-DM को जिला अस्पताल के CMS V. B सिंह द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ प्राप्त,’इस प्रकार का कृत्य जिला अस्पताल परिसर में एक वरिष्ठ अधिकारी के स्तर से किया जाना स्वीकार्य नहीं है”-किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है-DM, 

यूपी/सुलतानपुर-इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर से विस्तृत जांच कर आख्या प्रस्तुत करने निर्देश,सीएमएस से भी वीडियो के संदर्भ में मांगा गया स्पष्टीकरण-सी इंदुमती
जिलाधिकारी सुल्तानपुर

यह सब खबर रही लेकिन हम एक अलग मुद्दा उठा रहे हैं जिस व्यक्ति को CMS वीडियो में वसूली करने वाले से जोड़ रहे हैं तो हम इन फोटो के माध्यम से जोड़ने की कोशिश करते हैं और आप इन फोटो में देखे की सच क्या है ।पहली फ़ोटो में जो गोला किया गया है उसमें आरोपी के हाथ मे अंगूठी है चेहरा पूरी तरीके मिल नही रहा है।तीन लोग आपस मे पैसे का बटवारा कर रहे हैं।

(पहली फोटो में 1,2)

वहीं दूसरी फ़ोटो में cms द्वारा पकड़े गए आरोपी की है जिसमें उसके हाथ की अंगुली में कोई अंगूठी नही है।और हाथ मे कलावा नज़र आ रहा है और दूसरे हाथ मे घड़ी है चेहरा पूरा मेल नही खा रहा है ।

(दूसरी फोटो cms द्वारा पकड़ा गया युवक)

इन सब बस्तुओं का रखने का आसय यह नही है कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है वह गुनाहगार नही है या गुनाहगार हैं ।बस यह सब आमजनमानस देखे की क्या सही है और क्या गलत है बाकी जो बच रहा है वह जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।