यूपी/सुलतानपुर-अब अंत्योदय BPL कार्डधारक किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ले सकते है राशन

जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह की माने तो बायोमेट्रिक मशीन जिले में प्रत्येक कोटेदारों के पास है। ऐसे की ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का उपभोक्ता या राशन कार्ड धारक अपना राशन शहर के किसी भी सरकारी दुकान से जा कर ले सकते है। इससे जहाँ उओभोक्ताओं को समय की बचत होगी वही तमाम समस्यायों से निजात भी मिल जायेगी।

0 342

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-अब अंत्योदय BPL कार्डधारक किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ले सकते है राशन

- Advertisement -

सुल्तानपुर में राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ सरकारी राशन लेने वाले कार्ड धारकों (अंत्योदय, BPL कार्डधारक)के लिये आ रही है बड़ी खबर , अब जिले के ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारक ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकते है और वही शहरी सरकारी राशन की दूकान से शहरी क्षेत्र के कार्डधारक किसी भी सरकारी राशन की दुकान से अपना राशन ले सकते हैं।
बताते चलें कि पहले राशन कार्ड धारक गांव के या शहर के अधिकृत सस्ते गल्ले की दुकान से ही राशन ले पाते थे,जिससे उपभोक्ताओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था जैसे कि मकान बदलने के दौरान,कोटेदार से अनबन व अपने राशन के लिये लाइन लगाने सहित तमाम समस्यायों पर कोटेदार की मनमानी सहन करनी पड़ती थीं जिसकी वजह से सरकार ने इन्ही सब समयस्याओं को देखते हुये राशन कार्ड धारकों की समस्यायों को निजात दिलाने का प्रयास किया है।

जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह की माने तो बायोमेट्रिक मशीन जिले में प्रत्येक कोटेदारों के पास है। ऐसे की ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का उपभोक्ता या राशन कार्ड धारक अपना राशन शहर के किसी भी सरकारी दुकान से जा कर ले सकते है। इससे जहाँ उओभोक्ताओं को समय की बचत होगी वही तमाम समस्यायों से निजात भी मिल जायेगी।